बॉलीवुड

17 साल बाद गदर फिल्म की सुपरहिट जोड़ी आई साथ, पर इस बार अलग हैं रंग-ढंग

12 साल बाद गदर फिल्म की सुपरहिट जोड़ी आई साथ, पर इस बार अलग हैं रंग-ढंग

Jul 10, 2018 / 05:03 pm

Riya Jain

1/5

बॅालीवुड के जानें-मानें स्टार सनी देओल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म यमला पगला दीवाना 3 लेकर आ रहे हैं। इसी फिल्म के साथ सनी देओल एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है भैया जी सुपरहिट। इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ नजर आ रही हैं।

 

2/5

पूरे 12 साल बाद अमीषा पटेल और सनी देओल साथ दिखाई देंगे।

 

3/5

इस फिल्म में प्रीत‍ि जिंटा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। वहीं उनके अलावा मूवी में अरशद वार्सी, श्रेयस तलपड़े संजय मिश्रा, मुकुल देव, पकंज‍ त्रिपाठी जैसे मंझे कलाकार नजर आएंगे।

 

4/5

इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है।

 

5/5

ये फिल्म 19 अक्टूबर को र‍िलीज होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / 17 साल बाद गदर फिल्म की सुपरहिट जोड़ी आई साथ, पर इस बार अलग हैं रंग-ढंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.