12 साल बाद गदर फिल्म की सुपरहिट जोड़ी आई साथ, पर इस बार अलग हैं रंग-ढंग
•Jul 10, 2018 / 05:03 pm•
Riya Jain
बॅालीवुड के जानें-मानें स्टार सनी देओल जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म यमला पगला दीवाना 3 लेकर आ रहे हैं। इसी फिल्म के साथ सनी देओल एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है भैया जी सुपरहिट। इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ नजर आ रही हैं।
पूरे 12 साल बाद अमीषा पटेल और सनी देओल साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। वहीं उनके अलावा मूवी में अरशद वार्सी, श्रेयस तलपड़े संजय मिश्रा, मुकुल देव, पकंज त्रिपाठी जैसे मंझे कलाकार नजर आएंगे।
इस एक्शन कॉमेडी फिल्म को नीरज पाठक ने डायरेक्ट किया है।
ये फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / 17 साल बाद गदर फिल्म की सुपरहिट जोड़ी आई साथ, पर इस बार अलग हैं रंग-ढंग