टीजर है लाजवाब
‘धारावी बैंक’ का टीजर धमाकेदार है। वीडियो की शुरुआत अन्ना यानी सुनील शेट्टी के गजब के अंदाज से होती है । साथ ही बाइक पर वर्दी में विवेक ओबेरॉय भी धमाकेदार एंट्री लेते हैं। वेब सीरीज में दोनों आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
थलाइवन बने सुनील शेट्टी
बता दें सीरीज में सुनील थलाइवन की भूमिका निभा रहे हैं, जो धारावी के अपराध गठजोड़ के किंगपिन में शामिल है। विवेक ओबेरॉय उर्फ पुलिसकर्मी जेसीपी जयंत गावस्कर उनके अपराधों को खत्म करने का प्रयास करते हैं। अब दोनों में से जीत किसकी होगी यह सीरीज देखकर ही पता चलेगा। गौरतलब है कि’धारावी बैंक’ को जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया गया है। निर्देशक समित कक्कड़ ने इसका निर्देशित किया है। फिलहाल सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक वेब सीरीज रिलीज कर दी जाएगी।