एक्टर बनने से पहले टीवी रिपोर्टर थीं जैकलीन फर्नांडिस, अरब देश के प्रिंस से थे संबंध
साल 2002 में आई संजय गुप्ता की फिल्म ‘कांटे में सुनील एक बाउंसर अन्ना का किरदार निभा रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए जब वो पूरी टीम के साथ अमेरिका गए हुए थे। उस दौरान भी उनकी फिटनेस आज के एक्टर से काफी हटकर थी इस फिटनेस को बनाए ऱखने के लिए वो वहां भी जिम में रोजाना ही जाया करते है। ऐसे ही सुनील जब अमेरिका की जिम जो होटल से काफी दूर थी वहां पहुंचने के लिए सुबह चार बजे ही वो अपने होटल से निकल जाते और जिम कर फिल्म सेट पर आ जाते थे। लेकिन एक दिन सुनील शेट्टी जिम तो गए लेकिन टाइम पर नही लौटे।