यह किस्सा लंका दहन के साथ जामवंत से जुड़ा हुआ है।
सुनील ने(Sunil Lahiri revealed Hanuman’s tail in Lanka Dahan) वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि ‘लंका दहन के दौरान हनुमान जी के साथ एपिसोड में बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स किए गए थे। इस स्पेशल इफेक्ट के लिए सबसे पहले तो लंका को चित्रों के साथ बाखूबी दर्शाया गया था। जिसके लिए तीन-से साढ़े तीन फीट की ऊंचाई के मॉडल बनाए गए, जिसमें क्रोमा का भी यूज किया गया था। इसके साथ ही लंका दहन को दिखाने के लिए हनुमान की पूंछ को ऐसा तैयार किया गया जिससे उनकी पूंछ लंबी होने के साथ और छोटी भी हो जाए। और इस तरह की पूंछ बनाने के लिए रबड़ का बहुत लंबा और मोटे साइज का पाइप मंगाया गया और इसी पाइप से हनुमान जी की पूंछ तैयार की गई।’
‘लंकादहन करने के बाद जब हनुमान जी को पानी मे अपनी पूंछ बुझाने वाला शॉट आया तो वो शॉट बहुत ही कॉम्प्लीकेटेड था। क्योंकि पूंछ को बुझाने के दौरान सेट पर आग लग जाने का डर भी ज्यादा था, इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए लंका दहन के शूट को पूरा किया गया. जब ये सीन बनकर तैयार हुआ था उसका रिजल्ट हर किसी ने देखा कि कितना खूबसूरत था।’
सुनील ने ‘जामवंत जी का किरदार निभाने वाले पात्र के विषय में भी खुलासा किया। जिनके साथ वहां की टीम के असिस्टेंट ने साथ मिलकर प्रैंक किया गया था। उन्होंने बताया कि जामवंत जी किसी वजह से सेट पर आने में लेट हो गए थे, ‘तो असिस्टेंट ने उन्हें यह कहकर काम करने से मना कर दिया कि जामवंत के रोल के लिए किसी और को ले लिया गया है। जिससे जामवंत का किरदार निभाने वाले राज शेखर जी इस बात का काफी बुरा लगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है मैं इतने समय से कर रहा हूं.।’ उन्होंने कहा कि इस रोल को हर किसी को दिया जा सकता है क्योकि मुखौटा लग जाने के बाद शक्ल का तो पता नहीं चलता है। इसलिए इस रोल को कोई और भी करेगा तो पता नहीं चलेगा। यह बात सुनकर राज शेखर जी थोड़े अपसेट हो गए। उन्होंने रामानंद सागर जी से जाकर बात की। तो सागर साहब ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है ये तुम्हारी टांग खींच रहे हैं।’
आगे सुनील लहरी कहते हैं- ‘खैर, मैं इतना कहूंगा कि जामवंत का रोल जिन्होंने किया वो कमाल है. इतनी गर्मी, इतनी लाइट्स में इस तरह का मेकअप करके, इस तरह का ड्रेस पहनकर शूट करना कोई मजाक नहीं है। हैट्स ऑफ।’