बॉलीवुड

संजय की जिद के आगे हार मान गए थे पिता सुनील, खुद हाथ में पकड़ा दी थी सिगरेट…जानें पूरा किस्सा

फिल्म ‘संजू’ में भी उनकी लाइफ के कई पन्नों के राज का खुलासा हुआ है। पर कई ऐसी बातें हैं जो अभी भी लोग नहीं जानते। क्या आप जानते हैं संजय को सिगरेट पीने का काफी शौक है। इसकी लत उन्हें बचपन में ही पड़ गई थी।

Jul 22, 2018 / 11:28 am

Riya Jain

sunil dutt offer cigrette to sanjay dutt full story

बॅालीवुड स्टार संजय दत्त को लेकर हर दिन खबरे सामने आ रहती हैं। फिल्म ‘संजू’ में भी उनकी लाइफ के कई पन्नों के राज का खुलासा हुआ है। पर कई ऐसी बातें हैं जो अभी भी लोग नहीं जानते। क्या आप जानते हैं संजय को सिगरेट पीने का काफी शौक है। इसकी लत उन्हें बचपन में ही पड़ गई थी। लेकिन पहली बार पिता सुनील दत्त ने ही उन्हें सिगरेट पीने के लिए दी थी। जी हां, सुनील ने बेटे संजू को सबक सिखाने के लिए सिगरेट पीने के लिए दी थी। सबक तो बहुत दूर की बात है, संजय बड़े आराम से पूरी सिगरेट पी गए थे। ये देखकर सुनील डर गए थे कि बेटा किस रास्ते पर जा रहा है।

 

ये किस्सा खुद संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। उन्होंने बताया था, ‘कश्‍मीर में उनके पिता शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वे एक सीन में सिगरेट पीते दिखाए गए। जब उन्होंने ये देखा तो मां नरगिस से जिद की कि डैडी सिगरेट पी सकते हैं तो वो क्‍यों नहीं? जब ये बात उनके पिता सुनील दत्त को पता चली तो वे नाराज हुए। वहां मौजूद फिल्म के क्रू मेंबर्स ने उनके पिता को कहा कि उन्हें सिगरेट पीने को दे दें, बच्चा है, हाथ जल जाएगा तो सबक मिलेगा। उनके पिता ने ऐसा ही किया। जलती सिगरेट उनके हाथ में पकड़ा दी। उन्‍होंने एक झटके में सिगरेट खत्म कर दी।’

 

इतना ही नहीं एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने बताया कि जब उनसे मिलने घर पर कई प्रोड्यूसर्स आते थे। वो लोग अक्सर साथ बैठकर सिगरेट पीते थे और उसके बट्स खिड़की के बाहर फेंक देते थे। इन बट्स को मैं उठाकर नीचे जमीन पर लेटकर पीता था।
VIDEO VIRAL: ऋतिक ने जारी की अपने बच्चों की ये खास वीडियो, सिखा रहे डर पर काबू करने का नुस्खा

एक दिन पिता ने खिड़की के बाहर धुआं निकलते देख लिया। उन्‍होंने देखा तो मैं सिगरेट पी रहा था। इसके बाद पिता ने मुझे सुधारने के लिए बोर्डिंग स्‍कूल भेज दिया। ये बात और है कि बोर्डिंग स्कूल में भी संजय की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ।

पर्दे पर फिर दिखी प्रेरणा-अनुराग की कैमिस्ट्री, कसौटी जिंदगी की 2 का प्रोमो हुआ जारी

काली बिंदी, गले में सोने का हार पहन दुल्हन सी सजी कैटरीना कैफ, सादगी में भी दिखा क्लासी लुक

Hindi News / Entertainment / Bollywood / संजय की जिद के आगे हार मान गए थे पिता सुनील, खुद हाथ में पकड़ा दी थी सिगरेट…जानें पूरा किस्सा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.