उसके कुछ समय बाद ही उनके जीवन में सुनिल दत्त साहब की एंट्री भी हो गई और दोनों की लव स्टोरी हमेशा के लिए अमर हो गई. जब सुनील दत्त नरगिर से मिले तब वो अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात साल 1957 में फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर हुई थी. एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली. दोनों के प्यार के काफी किस्से मशहूर हैं. उन्हीं में एक ये भी है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. बताया जाता है कि जब भी सुनिल दत्त नरगिस को साड़ी दिया करते थे तब वो उनको पहनती नहीं थी, बल्कि उन्हें चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं.
यह भी पढ़ें
केवल शक्ल से पहचाने जाते हैं फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले ये एक्टर्स, इनके नाम से हैं अनजान
सुनिल दत्त को अपनी बीवी नरगिस का ये अंदाज भी काफी भाता था. साथ ही वो नरगिस को सजता सवारता देख काफी खुश होते थे. सुनील दत्त अपनी बीवी के लिए कई साड़ियां खरीद कर लाते थे, लेकिन नरगिस कभी भी उन साड़ियों को पहनती नहीं थी. एक दफा जब सुनील दत्त ने उनके इस बारे में पूछा तो नरगित का जवाब सुन उनकी हंसी निकल गई. नरगिस ने जवाब दिया कि ‘आप जो भी साड़ियां लाते हैं मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आती. उन्हें में चूमकर इसलिए अलमारी में रखती हूं, क्योंकि वह आपने मुझे तोहफे में दी है’. नरगिस की ये बात सुन सुनील दत्त जोर से हंसने लगे. नरगिस और सुनील दत्त अपने बच्चों के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहे थे, लेकिन एक वक्त उन्हें ये पता चला कि नरगिस कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस का खूब इलाज करवाया गया, लेकिन लंबे इलाज के बाद भी साल 1981 में उनका निधन हो गया.