27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायकॉट ट्रेंड पर सुनील शेट्टी का तीखा बयान, कहा- ‘आजकल जैसी फिल्में बन रही हैं उन्हें देखकर…’

इन दिनों फिल्म रिलीज के साथ ही बायकॉट की मांग उठने लगती है। ऐसे हालातों को देखकर लगता कि इन दिनों सेलेब्स लोगों के निशाने पर हैं। कब कौन सी बात दर्शकों को बुरी लग जाए उन्हें नहीं पता है। फिल्में बायकॉट ट्रेंड की भेंट चढ़ती दिखाई दे रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई अक्षय और आमिर की फ्लॉप फिल्में इन्हीं का नतीजा है। अब इस ट्रेंड पर एक बार फिर सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification
suniel shetty reacts on trending boycott bollywood on social media

suniel shetty reacts on trending boycott bollywood on social media

बायकॉट ट्रेंड ने सिनेमा जगत में मेकर्स से लेकर अभिनेताओं तक सबकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब इसपर सुनील शेट्टी ने इपनी राय रखी है। हाल ही में एक कार्यक्रम में एक्टर ने शिरकत की थी। इस दौरान जब उनसे बायकॉट ट्रेंड पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छा काम भी किया है। हालांकि, इन दिनों फिल्म में जिस तरह की कहानी दिखाई जा रही है उस तरह की कहानियों से फैंस खुश नहीं हो सकते हैं और शायद यही वजह है कि हम इससे गुजर रहे हैं। ये बेहद ही कठिन समय है।

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, 'उम्मीद है कि इस पर विचार किया जाएगा। शुरू में यह एक बार की बात की तरह लगा लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं इसकी वजह नहीं बता सकता कि आखिर यह क्यों और क्या हो रहा है।'

ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने बायकॉट ट्रेंड पर कुछ बोला हो इससे पहले भी उन्होंने इसको लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 'ये बहुत गलत है। हम सब मेहनत करते हैं। हम सबका उद्देश्य होता है कि अच्छा काम करें, हमारी इन्टेंशन सही रहती है'। सुनील शेट्टी अपनी बात रखते हुए आगे कहते हैं कि 'आमिर खान की भी मंशा हमेशा अच्छी रही है। वे एक साल में 5 फिल्में चुन सकते हैं, लेकिन वे 5 साल में एक फिल्म चुनते हैं और मुझे लगता है कि हमें इस बात का सम्मान करना चाहिए'। वहीं अक्षय के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी कहते हैं कि 'अक्षय कुमार की बात करें तो वे हमेशा कुछ न कुछ करने की चाह में रहते हैं और एंटरटेनिंग फिल्में देते हैं'।

आपको बता दें बायकॉट ट्रेंड की वजह से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का भी यहीं हाल हुआ।