CUTENESS के मामले में तैमूर को टक्कर दे रहे हैं सिंगर सुनिधि के नन्हे चिराग, पहली तस्वीर आई सामने…
•May 29, 2018 / 12:27 pm•
Riya Jain
बॉलिवुड इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने हाल में अपने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। हाल में मां बनने के बाद यह उनकी अपने बेटे के साथ फस्ट फोटो हैं।
सुनिधी ने इस जनवरी को ही बेटे को जन्म दिया है। स्वीर में सुनिधि ने अपने बच्चे को गोद में उठा रखा है।
और उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अभी से पोज देने में माहिर है। सुनिधि ने इस तस्वीर को पर शेयर किया है।
बता दें सुनिधि चौहान ने साल 2012 में म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक से शादी की थी।
सुनिधि ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'रुकी रुकी सी जिन्दगी', 'डांस पे चांस', 'देसी गर्ल', 'कमली', जैसे शानदार गाने शामिल हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / CUTENESS के मामले में तैमूर को टक्कर दे रहे हैं सिंगर सुनिधि के नन्हे चिराग, पहली तस्वीर आई सामने…