मायानगरी का सफर, एक विजुअल आर्टिस्ट से प्रोडक्शन डिजाइनर तक
सुमित मिश्रा का मायानगरी तक का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। लगभग ढाई दशक पहले उन्होंने एक विजुअल आर्टिस्ट के रूप में मुंबई में कदम रखा। अपनी कला के प्रति गहरी निष्ठा ने उन्हें कई प्रतिष्ठित आर्ट एग्ज़िबिशन का हिस्सा बनाया। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन डिज़ाइनिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।साहित्य और लेखन से था गहरा लगाव
सुमित मिश्रा न केवल कला और डिज़ाइनिंग में माहिर थे, बल्कि साहित्य के प्रति उनके गहरे प्रेम ने उन्हें लेखन की ओर भी प्रेरित किया। उनका मानना था कि एक रचनात्मक विधा दूसरी का विस्तार होती है।“मल्टी-टास्किंग से आता है आनंद”: सुमित मिश्रा
एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू में कहा था, “मल्टी-टास्कर होना मुझे बेहद पसंद है। मैं इसे एंजॉय करता हूं। एक चीज़ के कारण दूसरी को छोड़ देना मेरे स्वभाव में नहीं है।” उनकी यह सोच उनकी विविध प्रतिभाओं और कार्यक्षेत्रों में झलकती थी। यह भी पढ़ें