बॉलीवुड

सुहाना खान ने रक्षाबंधन पर भाई आर्यन और अबराम के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, दिखा जबरदस्त बॉन्ड

सुहाना खान फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अब रक्षा बंधन के मौके पर उन्होंने अपने दोनों भाईयों के साथ तस्वीर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Aug 23, 2021 / 12:21 pm

Sunita Adhikari

Suhana Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान और उनकी फैमिली लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनके तीनों बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं। खासकर उनकी लाडली बेटी सुहाना। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों फॉलोअर्स हैं। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अब रक्षा बंधन के मौके पर उन्होंने अपने दोनों भाईयों के साथ तस्वीर शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
रविवार को रक्षा बंधन के मौके पर पूरे देशभर में बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ इस त्यौहार को मनाया और सोशल मीडिया पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। ऐसे में भला सुहाना कैसे पीछे रह सकती थीं। हालांकि, उन्होंने राखी मनाते हुए फोटो पोस्ट नहीं की। क्योंकि इस वक्त वह न्यूयॉर्क में हैं। लेकिन उन्होंने आर्यन और अबराम के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह बड़े भाई आर्यन के साथ नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने अबराम को गले लगाया हुआ है। तीसरी तस्वीर में वह दोनों भाईयों के साथ नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: लंबे वक्त बाद बिकिनी में नजर आईं सारा अली खान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, ‘रक्षाबंधन।’ उनके द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। सुहाना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर करती रहती हैं, जिसकी वजह से वह खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। वह अपने विदेशी दोस्तों के साथ भी कई फोटो पोस्ट करती हैं।
इन दिनों सुहाना खान को लेकर खबर है कि वह जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि वह निर्देशक जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं। उनके साथ इसमें श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के होने की भी खबर है। अगर ये सच है तो तीन स्टारकिड्स एक साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: करीना कपूर के दूसरे बेटे के जन्म को हुए छह महीने, लेकिन सास शर्मिला टैगोर ने अभी तक नहीं की मुलाकात

फिल्म को लेकर खबर है कि जोया आर्ची कॉमिक्स पर फिल्म बना रही हैं। ये फिल्म सिनेमाघर की बजाए नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर आर्ची कॉमिक्स पर बेस्ड इंग्लिश शो रिवरडेल स्ट्रीम होता है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के पास आर्ची कॉमिक्स के इंटरनेशनल राइट्स हैं। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन फैंस सुहाना को जल्द से जल्द फिल्मों में देखना चाहते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुहाना खान ने रक्षाबंधन पर भाई आर्यन और अबराम के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, दिखा जबरदस्त बॉन्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.