बॉलीवुड

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ में करेंगे नया साल सेलिब्रेट! दोनों की फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked: सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की एक साथ कई फोटो वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर फैंस ने उनकी शादी को भी पक्का कर दिया है।

मुंबईDec 28, 2024 / 09:09 am

Priyanka Dagar

Suhana Khan Agastya Nanda

Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की शादी को फैंस पक्का कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी नहीं पर सुहाना खान ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा के घर की बहू बनेंगी। फैंस का कहना है कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन इस बार फैंस ने इस पूरे रिश्ते पर मुहर लगा दी है, क्योंकि सुहाना और अगस्त्य की साथ में 1-2 नहीं बल्कि कई फोटो सामने आई हैं। इसमें दोनों काफी अच्छे नजर आ रहे हैं और उन्हें साथ में देखकर कोई भी कह सकता है कि जरूर इनके बीच खिचड़ी पक रही है। इन फोटो ने फैंस को भी हैरान कर दिया है, उनका कहना है कि प्लीज इस रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल कर लो।

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की फोटो लीक (Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked)

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को साथ में कई बार देखा गया है। दोनों कुछ समय पहले एक इवेंट में भी साथ नजर आए थे। यहां अगस्त्य नंदा सुहाना खान को प्रोटेक्ट करते और भीड़ से बचाते दिखाई दिए थे। उस समय भी लोगों का कहना था कि अगस्त्य नंदा सुहाना के लिए काफी चिंतित रहते हैं। उसके बाद भी दोनों के रिश्ते में होने के कयास लगाए थे। अब हाल ही में सुहाना और अगस्त्य के कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिनमें यह दोनों स्टार किड्स अलीबाग में स्थित शाहरुख खान के फार्म हाउस की ओर रवाना होते दिखे। इन्हीं फोटो को देखकर फैंस का कहना है कि सुहाना और अगस्त्य दोनों साथ में हैं।
यह भी पढ़ें

69 के बोनी कपूर भूले सारी सीमाएं? श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोलें- महिलाओं से आज भी…

Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा पहुंचे अलीबाग फार्म हाउस (Suhana Khan Agastya Nanda)

सुहाना और अगस्त्य इन तस्वीरों में साथ चलते नजर आ रहे हैं। सुहाना ने फोटो में व्हाइट कलर की शर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है। इसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं, वहीं अगस्त्या ब्लैक टीशर्ट पहने दिख रहे हैं। सुहाना खान ने काला चश्मा भी लगाया हुआ है, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा है। इन दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद दोनों के अफेयर की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों की और जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दोनों बोट में नजर आ रहे हैं। फैंस दोनों की इन तस्वीरों पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked
यह भी पढ़ें

‘रामायण’ विवाद पर सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ हुए भाई लव सिन्हा! बोले- गलती तो थी…

Suhana Khan Agastya Nanda Photo Leaked

फैंस दे रहे दोनों को बधाई (Suhana Khan Instagram)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “सुहाना और अगस्त्य के बीच जरूर कुछ चल रहा है।” दूसरे ने लिखा, “सुहाना तुम्हारी होने वाली सास श्वेता नंदा होगी, थोड़ा संभलकर।” तीसरे ने लिखा, “पक्का हो गया है कि सुहाना और अगस्त्य दोनों रिलेशनशिप में हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे ये दोनों अच्छे दोस्त भी तो हो सकते हैं।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सुहाना खान और अगस्त्य नंदा साथ में करेंगे नया साल सेलिब्रेट! दोनों की फोटोज ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.