डायरेक्टर ने कहा- पापा को फोन करके कह दो मैं सुबह आऊंगी
एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने बताया कि एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने उनको मिलने के लिए बुलाया। हम एक होटल में मिल रहे थे, ये कोई अजीब नहीं था। उन दिनों फिल्मों पर बात करने के लिए होटलों में काफी मुलाकातें होती थीं। थोड़ी बातचीत के बाद ही इस शख्स ने मुझसे कहा कि अपने पापा को फोन करो और उनसे कहो कि मैं तुम्हें कल सुबह घर वापस छोड़ दूंगा।
ज्यादा नहीं चला फिल्म करियर
सुचित्रा ने शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे के साथ करियर शुरू किया था। 1994 में आई उनकी फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ को क्रिटिक से काफी तारीफ मिली थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। सुचित्रा लगातार एक्टिव रहीं लेकिन कोई बड़ी फिल्म उनके हिस्से नहीं आई। सुचित्रा ने 1999 में शेखर कपूर से शादी की थी लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गया। मामला बढ़ा और 2007 में दोनों का तलाक हो गया।