बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की डिमांड करते रहे हैं। उन्होंने अपने वकील इश्करण के माध्यम से इस केस पर मुंबई पुलिस की जांच पर बार-बार सवाल उठाए थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट (Subramanian Swamy tweet on CBI acceptance) के जरिए सुशांत की मौत पर कई अहम सवालों उठाते रहे हैं। बीते दिन उन्होंने बिहार सीएम नितीश कुमार को भी बधाई दी थी। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए अपने ट्विटर पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट को केंद्र की तरफ से बता दिया गया है कि सुशांत केस सीबीआई को दे दिया गया है। क्या मैंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की है और जाने के लिए आजाद (Subramanian Swamy asked free to go) हूं? सुब्रमण्यम स्वामी के ये जानकारी देने और सवाल पूछने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। उन्होंने कहना है कि अभी जंग बाकी है। एक यूजर ने लिखा- नहीं सर अभी हमें आपकी जरूरत है। तो दूसरे ने लिखा- नहीं सर, हम ये लड़ाई साथ में जीतेंगे।
वहीं सुशांत केस में शुरुआत से अपनी आवाज उठाने वाले एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने ट्विटर पर (Shekhar Suman reaction on centre accepted CBI request) लिखा- सुप्रीम कोर्ट ने बुरी रिया चक्रवर्ती को संरक्षण देने से इंकार कर दिया। उसे अब गिरफ्तार कर जेल में डाल जाना चाहिए। मुंबई पुलिस का पर्दाफाश हो गया है। अयोध्या में जय श्री राम के जाप के दौरान ये सब हो रहा है। सीबीआई फॉर सुशांत।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते बाद फिर से सुनवाई की बात कही है। रिया चक्रवर्ती को इन्टेरिम प्रोटेक्शन देने को खारिज कर दिया (No interim protection granted to Rhea Chakraborty) है। साथ ही केस को ट्रांसफर करने की बात पर तीन दिन में सभी पक्षों से जवाब मांगा है।