सुभाष घई ने अपने पूरे फिल्मी करियर में गिनी चुनी फिल्मों का ही निर्देशन किया है और उनकी शुरुआती लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष घई इंडस्ट्री में हीरो बनने के नजरिए से आए थे, लेकिन वक्त को ये मंजूर नहीं था और वो कैमरे के आगे रहने के बजाय कैमरे के पीछे दिखाई दिए। मतलब कि उन्होंने निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाई और बेशक सफल भी हुए।
सुभाष घई ने उनके साथ 40 साल काम करने वाले उनके ड्राइवर बाबू इम्तियाज़ शैख़ से लोगों को रूबरू कराया है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ सुभाष घई अपने ड्राइवर बाबू इम्तियाज़ शैख़ के बारे में बताते हैं की वो उनके साथ 1982 में उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म “विधाता” से उनके साथ है | उस वक़्त शूटिंग के समय सुभाष घई को न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी काम करना पड़ता और उनका ड्राइवर दिन रात उनके साथ रहता था
यह भी पढ़ेंः संजय दत्त के साथ काम करने से डरती थीं श्रीदेवी, पहली ही मुलाकात में कर दिया था ऐसा काम वीडियो में सुभाष घई ने ये भी बताया है इन 40 सालों में बाबू न सिर्फ एक ड्राइवर रहा उसने उनकी कई फिल्मों में प्रोडक्शन बॉय और लाइट बॉय का काम भी सीखा और मेरी साथ कई बड़ी हिट फिल्मों में काम भी किया है |