सुभाष घई की हेल्थ अपडेट आई सामने (Subhash Ghai Health Update)
सुभाष घई बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक-निर्माता रहे हैं। उनके चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं है। अब जब सुभाष घई हॉस्पिटल में भर्ती हुए तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लगा दी। ऐसे में अब सुभाष घई के परिवार के करीबी ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। वो ईयरली चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए है, लेकिन इसके बाद भी उनके फैंस काफी चिंतित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सुभाष घई की उम्र 79 साल हो गई है और सुभाष घई ICU में एडमिट हुए तो ये बात चिंता का विषय बन गई, लेकिन अब सुभाष घई ठीक हैं और इस खबर से उनके फैंस ने चैन की सांस ली है।
सुभाष घई का करियर रहा है सुपरहिट (Subhash Ghai hospitalised)
बता दें कि हाल ही में सुभाष घई को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2024) में देखा गया था। वहीं, कहा जाता है कि सुभाष, बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज वह एक सफल निर्देशक बन गए। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। सुभाष ने अपने सफल फिल्मी करियर में लगभग 16 फिल्में को डायरेक्ट किया है जिसमें से 13 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।