
बता दें आदित्य ने साल 2002 में महज 14 साल की उम्र में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उनकी ये फिल्म काफी समय तक विवादों में भी रही थी। उस दौर में एक छोटी सी लव स्टोरी को काफी बोल्ड फिल्म माना गया था।

आदित्य ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे पिता को कॉल आया था जिसमें उन्हें ऑडिशन की सूचना मिली थी। मैं उसी दिन सेलेक्ट हो गया था और अगली सुबह 9 बजे मैं सेट पर था। फिल्म में मेरे हिस्से की शूटिंग को 16 दिनों में निपटा लिया गया था। फिल्म में अंतरंग संबंधों वाले सीन्स को मेरे डुप्लीकेट ने फिल्माया था। मुझे इन बोल्ड सीन्स के बारे में कुछ पता नहीं था। मैं अपनी पढ़ाई में व्यस्त था क्योंकि मेरी परीक्षा सर पर थी।

एक्टर ने आगे कहा,’ जब मैंने ये फिल्म अपने माता पिता और दादा दादी के साथ देखी तो मुझे इन सीन्स के बारे में पता चला। मैं एक ऐसी उम्र में अपने आपको बोल्ड सीन्स में देख रहा था जब मुझे सेक्स के बारे में भी नहीं पता था।’
बता दें आदित्य, आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड अनुष्का रंजन के करीबी दोस्त हैं।’ स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ 10 मई को रिलीज होने जा रही है।