
varun dhawan marriage with her girlfriend natasha dalal
इन दिनों एक्टर Varun Dhawan और उनकी कथित गर्लफ्रेंड Natasha Dalal को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। दोनों को अक्सर डिनर डेट या परिवार के साथ पार्टियों में स्पॅाट किया जाता है और अब इस कपल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
वरुण धवन जल्द ही Remo D'Souza की फिल्म ' street dancer 3D ' में नजर आएंगे। लेकिन हाल में फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। अब ' स्ट्रीड डांसर 3D ' इस साल के बजाय अगले साल रिलीज होगी।
खबरों के मुताबिक रिलीज डेट बदलने का सबसे बड़ा कारण वरुण धवन की शादी है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2019 के दिसंबर में वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि ये शादी वरुण और नताशा जोधपुर में करेंगे। दोनों परिवार के लोग जोधपुर के दो प्लेस में शादी करेंगे। इसके लिए वरुण और नताशा वेडिंग प्लानर हॉयर करने वाले हैं। हालांकि अभी तक वरुण धवन और नताशा दलाल ने खुद अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल तौर पर घोषणा नहीं की है।
Published on:
24 Jun 2019 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
