निर्देशक अमर कौशिक ने शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग के समय श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई तरह के अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ा। रात की शूटिंग के दौरान, मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया कि वह रात को इस सड़क पर शूटिंग नहीं करें।
बॅालीवुड की 5 जोड़िया जिन्होंने कभी लड़ाए थे प्यार के पेच, आज हैं BEST FRIENDS!
आखिरी एपिसोड के साथ खत्म हुआ प्रियंका के टीवी शो क्वांटिको का सफर, शो को लेकर लिखा इमोश्नल पोस्ट
इसके अलावा डायरेक्टर ने बताया, ‘हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क पर शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता।’ गांववालों के मना करने पर भी मेकर्स ने इस बात पर बिना गौर किए फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया। बता दें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / गांव वालों के मना करने के बावजूद इस हॅान्टेड सड़क पर चल रही थी ‘स्त्री’ की शूटिंग, फिर जो हुआ जान सकपका जाएंगे आप