बॉलीवुड

Stree 2 Release Date: आजादी के दिन होगा आतंक, Munjya के बाद डराने आ रही ‘स्त्री 2’

Stree 2 Teaser- Release Date: हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बता दी गई है।

मुंबईJun 26, 2024 / 03:31 pm

Gausiya Bano

stree 2

Stree 2 Release Date: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंजक त्रिपाठी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ को ऑडियंस का खूब प्यार मिला। उस वक्त फिल्म के आखिरी सीन में अगले पार्ट का हिंट दिया गया था। अब 5 साल बाद मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ का टीजर ऑफिशियल तौर पर रिलीज कर दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बता दी है।

थिएटर्स में इस दिन से डराने आएगी ‘स्त्री 2’

मेकर्स ने ‘स्त्री 2’ का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया है, जो काफी दिलचस्प और डरावना है। इसके साथ ही मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ आजादी के दिन यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘इस बार चंदेरी में आजादी के बाद होगा आतंक! लीजेंड्स लौट आए हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर।’ टीजर सामने आने के बाद यूजर्स भी इस पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ओ स्त्री जल्दी आना’, जबकि दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यह स्त्री अब सबकी फेवरेट बन गई है।

यह भी पढ़ें

खत्म हुआ इंतजार, Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ की रिलीज डेट आई सामने

यह भी पढ़ें

Munjya OTT Release: खत्म हुआ इंतजार, ओटीटी पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ इस दिन होगी रिलीज

‘मुंज्या’ के साथ है ‘स्त्री 2’ का कनेक्शन

बता दें कि ‘स्त्री 2’ का टीजर 14 जून को फिल्म ‘मुंज्या’ के साथ भी अटैच किया गया था। जो यूजर्स इस दिन ‘मुंज्या’ देखने गए थे, उन्हें इसकी झलक पहले ही देखने को मिल गई थी। हालांकि, आज आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने इसका टीजर जारी कर दिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Stree 2 Release Date: आजादी के दिन होगा आतंक, Munjya के बाद डराने आ रही ‘स्त्री 2’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.