पंकज त्रिपाठी के अलावा राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर ‘स्त्री 2’ का साल 2022 में ऐलान किया गया था। मध्यप्रदेश के चंदेरी में शूटिंग भी शुरू हो गई थी। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है।
पंकज त्रिपाठी ने इस बीच रेडिट पर आस्क मी सेशन किया। इसमें उन्होंने अपने फैंस के हर सवाल का जवाब दिया। सेशन के दौरान एक फैन ने पंकज त्रिपाठी से पूछा, ‘स्त्री 2 को लेकर कोई अपडेट?’ तो इस जवाब में एक्टर ने कहा, ‘बालक क्यों डरना चाहते हो?’ इस जवाब ने ‘स्त्री 2’ को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि ये फिल्म इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।