‘स्त्री 2’ ने किया 17वें दिन धमाल कलेक्शन (Stree 2 Box Office Collection Day 17)
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने जो शनिवार को कमाई की है। उसने साल रणबीर कपूर की एनिमल से लेकर सनी देओल की गदर को भी पछाड़ दिया है। स्त्री 2 ने तीसरे शनिवार यानी 31 अगस्त को 16 करोड़ का आंधी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 457.55 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म की अपार सफलता के बाद मेकर्स से लेकर स्टारकास्ट हर कोई जश्न मनाता नजर आ रहा है। बता दें, ‘स्त्री 2’ ने प्रभास की बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2017 में इस फिल्म ने तीसरे शनिवार को सबसे ज्यादा यानी 14.75 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर पिछले साल 15 अगस्त को ही सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी और इसने भी अपने तीसरे शनिवार को 13.75 करोड़ की कमाई की थी। एनिमल की भी कुछ ऐसा ही कलेक्शन देखने को मिला था। इस फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, शाहरुख खान की जवान ने 11.5 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि ‘स्त्री 2’ ने सभी सुपरहिट हीरो की फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इन दिनों ‘स्त्री 2’ का भौकाल छाया हुआ है और मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म अपने आप में ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाएगी।