सब एक दूसरे का देखने लगे थे मुंह
दअरसल, हम बात कर रहे हैं 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की। इस अवॉर्ड शो को शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शाहरुख सिर्फ अपनी फिल्मों की बड़ाई कर रहे थे। बाकि फिल्मों की बुराई कर रहे थे। इस बात पर इरफान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शाहरुख खान को जमकर बातें सुना दी। इसके बाद इस शो में संन्नता पसर गया। सब एक दूसरे का मुंह देखने लगे थे।
दअरसल, हम बात कर रहे हैं 61वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की। इस अवॉर्ड शो को शाहरुख खान होस्ट कर रहे थे। इस कार्यक्रम में शाहरुख सिर्फ अपनी फिल्मों की बड़ाई कर रहे थे। बाकि फिल्मों की बुराई कर रहे थे। इस बात पर इरफान खान को गुस्सा आ गया और उन्होंने शाहरुख खान को जमकर बातें सुना दी। इसके बाद इस शो में संन्नता पसर गया। सब एक दूसरे का मुंह देखने लगे थे।
क्यों हुई थी दोनों के बीच लड़ाई?
इरफान ने किंग खान पर अवार्ड शो में केवल अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने का आरोप लगाया था। इस दौरान इरफान और शाहरुख ने अपने ‘सिनेमा पर बहस की और सच कहें तो यह एक बेहद दिलचस्प बहस होती अगर यह वास्तविक होती। बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने इरफान के सामने फिल्म मोहब्बतें का जिक्र किया और इसके बाद एकदम से माहौल बदल गया।
इरफान ने किंग खान पर अवार्ड शो में केवल अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने का आरोप लगाया था। इस दौरान इरफान और शाहरुख ने अपने ‘सिनेमा पर बहस की और सच कहें तो यह एक बेहद दिलचस्प बहस होती अगर यह वास्तविक होती। बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने इरफान के सामने फिल्म मोहब्बतें का जिक्र किया और इसके बाद एकदम से माहौल बदल गया।
फिर दोनों एक दूसरे की फिल्मों का मजाक उड़ने लगे। इरफान ने शाहरुख की फिल्म मोहब्बतें का रोल प्ले किया और लोगों को दीवाना बना दिया। इस वीडियो में इरफान को वायलिन के साथ डायलॉग बोलते हुए देखा गया था। इस क्लिप के अंत में इरफान खान ने फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के बारे में एक ट्विस्ट जोड़ते हुए शाहरुख के सिग्नेचर पोज की नकल करते हुए पूछा, “कट्टापा ने बाहुबली को क्यों मारा?”
यह भी पढ़ें