scriptसिनेमाघर बंद रहने के बावजूद इन कलाकारों को मिली पहचान , OTT के जरिए चमका सितारा | Stars who shine during Corona period via OTT platforms | Patrika News
बॉलीवुड

सिनेमाघर बंद रहने के बावजूद इन कलाकारों को मिली पहचान , OTT के जरिए चमका सितारा

प्रतीक गांधी, जीशु सेनगुप्ता, सामंथा अक्किनेनी और स्वस्तिका मुखर्जी जैसे नाम को मिली पहचान
सिनेमाघर रहे बंद, लेकिन ओटीटी से चमके सितारे
वेब सीरीज और वेब फिल्मों से मिले मौके

Dec 13, 2020 / 01:35 am

पवन राणा

सिनेमाघर बंद रहने के बावजूद इन कलाकारों को मिली पहचान , OTT के जरिए चमका सितारा

सिनेमाघर बंद रहने के बावजूद इन कलाकारों को मिली पहचान , OTT के जरिए चमका सितारा

मुंबई। इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म ( OTT Platforms ) कई क्षेत्रीय कलाकारों के लिए पूरे भारत में लाइमलाइट के लिए पसंदीदा मंच के तौर पर उभरा है। फिल्मों के मुकाबले कलाकारों को ओटीटी पर ज्यादा और बेहतरीन मौके मिले। कुछ स्टार्स की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी है की उनकी अलग पहचान बनी है। सबसे ज्यादा फायदा उन्हें कोरोना काल के दौरान हुआ है। इन स्टार्स में प्रतीक गांधी, जीशु सेनगुप्ता, सामंथा अक्किनेनी और स्वस्तिका मुखर्जी जैसे नाम शामिल हैं । जहां अधिकांश क्षेत्रों में सिनेमा हॉल बंद रहे, वहीं इन कलाकारों ने अपने क्षेत्रों से परे व्यापक स्तर पर अपनी पहुंच बनाई और इसका श्रेय डिजिटल प्लेटफॉर्म को जाता है।

कोरोना मरीजों की 6 महीने सेवा करने वाली एक्ट्रेस हुईं लकवे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

प्रतीक गांधी ( Pratik Gandhi ) : सूरत में जन्मे और पले-बढ़े प्रतीक मुख्य रूप से गुजराती थिएटर और सिनेमा में काम करते हैं। उन्हें मित्रों और लवरात्रि जैसी हिंदी फिल्मों में देखा गया है। हालांकि इस साल फिल्मकार हंसल मेहता की ड्रामा वेब-सीरीज स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी में अपने प्रदर्शन के साथ उन्होंने बड़े स्तर पर लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने हर्षद मेहता के किरदार के साथ धमाकेदार अभिनय किया और उन्हें रातोंरात ख्याति मिल गई। आईएमडीबी के अनुसार यह शो 2020 की शीर्ष भारतीय वेब-सीरीज है।

जीशु सेनगुप्ता ( Jisshu Sengupta ) : जीशु बांग्ला सिनेमा में प्रतिष्ठित नाम है, उन्होंने कुछ हिंदी फिल्में भी की हैं। उन्हें बर्फी, मदार्नी, पिकू, और मणिकर्णिका में देखा गया था। हालांकि, जिशु को इस साल बॉलीवुड फिल्में शकुंतला देवी और दुर्गामती में देखा गया।

सामंथा अक्कनेनी ( Samantha Akkineni ) : सामंथा अक्किनेनी दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार हैं और उन्होंने तेलुगू सुपरस्टार नागा चैतन्य से शादी की है। वह मनोज बाजपेयी अभिनीत द फैमिली मैन की बहुप्रतीक्षित सीरीज के दूसरे सीजन में हिंदी डिजिटल स्पेस में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनकी पहले डिजिटली रिलीज हुई तमिल एंथोलॉजी सुपर डीलक्स थी।

किमी काटकर के बोल्ड सीन के बावजूद फ्लाप हो गई थी फिल्म, पर मिली ढेरों फिल्में, अब दिखती हैं ऐसी

स्वास्तिका मुखर्जी ( Swastika Mukherjee ) : स्वास्तिका बंगाल में प्रतिष्ठित स्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड में वह अपने कामों से अधिक प्रभाव नहीं डाल पाई। उन्हें सुशांत सिंह राजपूत-अभिनीत फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में देखा गया और साथ ही द स्टोनमैन मर्डस और मुंबई कटिंग जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इस साल की शुरुआत में सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के साथ उन्होंने अपनी पहचान बनाई। अब वह ब्लैक विडोज में नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिनेमाघर बंद रहने के बावजूद इन कलाकारों को मिली पहचान , OTT के जरिए चमका सितारा

ट्रेंडिंग वीडियो