बॉलीवुड

टॉयलेट साफ करने वाली लड़की 170 करोड़ की बनीं मालकिन, खूबसूरती के भारत-पाकिस्तान में चर्चे

शाहरुख खान की हीरोइन माहिरा खान एक्ट्रेस बनने से पहले काफी मुश्किल समय गुजारी हैं। माहिरा खान ने खुलासा किया था कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने झाड़ू और पोछा भी किया।

Jan 11, 2024 / 06:09 pm

Krishna Pandey

फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान की हीरोइन रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पिछले साल शादी की है।

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ से तहलका मचा रखा है। साल 2023 में रिलीज हुई ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, 2024 में शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 अवॉर्ड मिला है। आइए इस मौके पर जानते हैं शाहरुख खान की उस हीरोइन के बारे में जो कभी लगाती थीं दुकान में झाड़ू-पोंछा। वह बन गई सुपरस्टार।
बता दे कि यह एक्ट्रेस पड़ोसी मुल्क यानी कि पाकिस्तान की है। लेकिन इसके बावजूद उनकी पापुलैरिटी भारत में भी जबरदस्त है। लेकिन एक वक्त पर इस हसीना को गुजारा करने के लिए दुकानों में झाड़ू पोछा तक लगाना पड़ा। अब करोड़ों की मालकिन हैं तो रानियों की तरह रहती हैं लेकिन कभी ऐसे दिन भी गुजारे जब दुकानों पर झाड़ू पोछा तक करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

राम मंदिर निर्माण के बीच इस हीरो ने कहा- अगर मुझे भगवान हनुमान की शक्ति मिल जाए तो भारत में बलात्कार नहीं होने दूंगा

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उसने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। शाहरुख के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इस एक्ट्रेस का नाम माहिरा खान (Mahira Khan) है। माहिरा (Mahira Khan) पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा है और बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

इस फेमस एक्ट्रेस ने मालदीव की शूटिंग की रद्द, बोलीं- सबसे पहले भारत देश की राष्ट्र एकता, पीएम मोदी का किया खुलकर समर्थन

शाहरुख की फिल्म रईस में माहिरा खान (Mahira Khan) ने उनकी बेगम के रोल में लोगों को अपने हुस्न और एक्टिंग से इंप्रेस किया था। इस फिल्म के बाद माहिरा भारत में भी बेहद पॉपुलर हो गई थीं। मगर इस मुकाम को पाने के लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की है तब जाकर उन्हें आज ये मुकाम हासिल हुआ है।
फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान की हीरोइन रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पिछले साल शादी की है। शादी के बाद ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ। एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अमेरिका में बड़े मुश्किल दिन भी गुजारे।
माहिरा ने फूशिया पत्रिका के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान छोटी नौकरियां करने के बारे में खुलकर बात की थी और खुलासा किया था कि उन्होंने फर्श साफ करके और यहां तक कि सड़क किनारे की दुकानों के शौचालयों की सफाई करके भी पैसे कमाए हैं। दिवा ने कहा, ‘मैंने उन चीजों को साझा किया जहां मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि मैंने जीवन में कठिन समय भी देखा है। एलए में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने फर्श भी साफ किया है, शौचालय भी साफ किए हैं। यह एक ऐसी यात्रा है जो आसान नहीं रही लेकिन यह बहुत अच्छी बात है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, माहिरा 17 साल की उम्र में कैलिफोर्निया चली गईं और अमेरिका में रहने के दौरान उन्होंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए।
अब हैं 170 करोड़ों की मालकिन
माहिरा खान की गिनती पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में होती है। फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan नाम से क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं। ये सब मिलाकर उनकी नेटवर्थ 170 करोड़ रु. की बताई जाती है। यह कमाई मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / टॉयलेट साफ करने वाली लड़की 170 करोड़ की बनीं मालकिन, खूबसूरती के भारत-पाकिस्तान में चर्चे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.