scriptश्रीदेवी बनाना चाहती थीं ‘दलितों के गायक’ को अपना हीरो, बस ये अड़चन आ गई | Sridevi Wanted Amar Singh Chamkila As Co-star Dalit Labourer | Patrika News
बॉलीवुड

श्रीदेवी बनाना चाहती थीं ‘दलितों के गायक’ को अपना हीरो, बस ये अड़चन आ गई

Sridevi: वेटरन एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने जमाने की लेडी सुपरस्टार कहलाता थीं, लेकिन एक शख्स हैं जिन्हें वो अपना हीरो बनाने के लिए बेकरार थीं, कौन था ये शख्स जानिए यहां।

Apr 13, 2024 / 12:20 pm

Jaiprakash Gupta

Sridevi

श्रीदेवी

Sridevi वेटरन एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने जमाने की लेडी सुपरस्टार कहलाता थीं, लेकिन एक शख्स हैं जिन्हें वो अपना हीरो बनाने के लिए बेकरार थीं। जिस तरह श्रीदेवी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस थीं, वो शख्स भी अपनी फील्ड का स्टार था।

यह भी पढ़ें

सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

ये कोई और नहीं फेमस पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) हैं, जिन पर बनी मूवी चमकीला (Chamkila) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। इसमें दिलजीत सिंह दोसांझ (Diljit Dosanjh) उनका किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं इम्तियाज अली और दिलजीत की को-स्टार हैं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
sridevi1.jpg

अमर सिंह चमकीला के लिए गाने लिखते थे श्रवण सिविया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेस श्रीदेवी अमर सिंह चमकीला की बहुत बड़ी फैन थीं। उन्होंने दलितों के गायक अमर सिंह चमकीला को अपना हीरो बनने का ऑफर भी दिया था।

यह भी पढ़ें

Dharmendra ने शेयर की ‘बर्मे’ की फोटो, लोग बोले- सनी देओल से बचा के रखना, बॉबी ने भी किया रिएक्ट

https://youtu.be/uGXB1PFg7E0
मगर चमकीला ने उसे ये कहते हुए ठुकरा दिया कि उनको हिंदी नहीं आती। श्रीदेवी ने फिर उन्हें हिंदी की ट्रेनिंग देने की बात कही, लेकिन चमकीला तब भी नहीं माने। यही नहीं श्रीदेवी उनके साथ एक पंजाबी फिल्म भी करने को तैयार थीं, लेकिन यहां भी बात नहीं बनीं।

यह भी पढ़ें

जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया, उसके एक्टर-डायरेक्टर की तारीफ करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा



chamkila.png

अमर सिंह चमकीला फेमस पंजाबी सिंगर थे, जिन्होंने 20 साल की उम्र में ही अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उनके गानों पर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई, लेकिन दलित और गरीब तबकों के बीच वो काफी फेमस थे। उन्हें दलितों का सिंगर भी कहा जाता था। 27 साल की उम्र में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी बनाना चाहती थीं ‘दलितों के गायक’ को अपना हीरो, बस ये अड़चन आ गई

ट्रेंडिंग वीडियो