बॉलीवुड

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज, श्रीदेवी का नाम भी है शामिल

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म में आवाज किसी और न दी थी। इस लिस्ट में श्रीदेवी से लेकर कैटरीना कैफ तक नाम शामिल है।

Feb 27, 2022 / 12:53 pm

Archana Keshri

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज

हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म करते समय भाषा और लहजे की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अक्सर डायलॉग्स के लिए किसी अन्य कलाकार या फिर अन्य एक्ट्रेस की मदद लेते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्होंने अपने डेब्यू मूवी से ही सबके दिलों में अपनी जगह बना ली थी। लेकिन क्या आप जानते है कि, बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी है जिन्होंने अपनी डेब्यू मूवी में किसी और की आवाज का सहारा लेना पड़ा।
आपको ये जानकर हैरानी होगी की इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म से उनकी ओरिजनल आवाज गायब है। आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनकी डेब्यू फिल्म में आवाज डब की गई।

श्रीदेवी


बॉलीवुड की हवा हवाई अभिनेत्री श्रीदेवी का इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है। इन्होंने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। श्रीदेवी ने साल 1967 में तमिल फिल्म ‘मुरुगा’ में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। जबकि बॉलीवुड में उन्होंने साल 1979 में आई फिल्म ‘सोलवां सावन’ से डेब्यू किया था। बॉलीवुड के शुरुआती सफर में उन्हें हिंदी नहीं आती थी इसलिए हिंदी फिल्मों में उनकी आवाज ज्यादातर नाज द्वारा डब जाती थी। फिल्म ‘आखिरी रास्ता’ में श्रीदेवी की आवाज को अभिनेत्री रेखा ने डब किया था। उन्होंने पहली बार फिल्म ‘चांदनी’ में अपने संवाद के लिए डब किया था।

bipasha_basu.jpg

बिपाशा बसु


बिपाशा बसु ने 2001 में अब्बास मस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘अजनबी’ से अपने करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में बिपाशा के साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। फिल्म में बिपाशा ने एक नेगेटिव रोल निभाया है और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। लेकिन इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होगी की ‘अजनबी’ फिल्म में उनके डायलॉग्स किसी और की आवाज में थे। ‘अजनबी’ के अलावा बिपाशा की आवाज राज और जिस्म जैसी मशहूर फिल्मों में भी डब की गई थी।

preity_zinta.jpg

प्रीति ज़िंटा


बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। प्रीति ने साल 1998 में फिल्म ‘सोल्जर’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो बॉबी देओल के साथ नजर आईं थीं। फिल्म सोल्जर में उन्हें काफी पसंद भी किया गया लेकिन प्रीति की डेब्यू फिल्म में उनकी ओरिजिनल आवाज नहीं थी। उनकी आवाज को डब किया गया था।

jacquelin_fernandez.jpg

जैकलीन फर्नांडीज़


जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई ‘अलादीन’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनकी ओरिजनल आवाज नहीं थी बल्कि डब की गई थी। ‘मर्डर 2’ और ‘हाउसफुल 2’ में भी जैकलीन के संवाद डब किए गए थे।

katrina_kaif.jpg

कटरीना कैफ


इस बात पर तो कोई शक नहीं की कटरीना आज भी लड़खड़ाती ज़ुबान में हिंदी बोलती हैं कई बार इस चीज को आप उनकी मूवीज में भी महसूस करते होंगे। वहीं करियर की शुरुआत में कटरीना की आवाज को डब कराया गया था। साथ ही सलमान खान के साथ कटरीना की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ थी। इस फिल्म भी इन्होने जो फर्राटेदार हिंदी बोली है वो दरअसल इन्होने नहीं बल्कि डब आर्टिस्ट ने बोली है। इस मूवी के अलावा फिल्म ‘सरकार’ और ‘हमको दीवाना कर गए’ में भी इनकी आवाज डब की गई थी।

यह भी पढ़ें

निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने शेयर की रोमांटिक फोटो

nargis_fakhri.jpg

नरगिस फाखरी


नरगिस फाखरी ने साल 2011 में ‘रॉकस्टार’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की। इम्तियाज अली की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नरगिस ने हीर कौल नाम की लड़का का किरदार निभाया था। फिल्म में नरगिस के डायलॉग्स किसी और की आवाज को डब किए गए थे।

rani_mukerji.jpg

रानी मुखर्जी


रानी मुखर्जी का नाम सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरुर हुई होगी। लेकिन सच तो यही है कि रानी को भी अपनी आवाज़ डबिंग आर्टिस्ट से डब करवानी पड़ी थी। वजह थी उनकी आवाज में भारीपन। रानी ने 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बरात’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद 1998 में आई फिल्म ‘गुलाम’ ने उन्हें खूब पॉपुलर कर दिया। फिल्म ‘गुलाम’ में रानी की आवाज को डब किया था हालांकि जिस आर्टिस्ट ने उनकी आवाज को डब किया वो रानी को पसंद नहीं आई थी।

deepika_padukon.jpg

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण यूं तो अपने दमदार डायलॉगस को बोलने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण की आवाज भी डब की गई थी। इस फिल्म में दीपिका की आवाज को और अच्छा बनाने के लिए कहीं कहीं डब आर्टिस्ट की मदद ली गई है।

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कई देशों ने किया है बैन, हाल की एक फिल्म को दी गई है केवल रात में दिखाने की अनुमति

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की डेब्यू फिल्म में किसी और ने दी आवाज, श्रीदेवी का नाम भी है शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.