22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की पहली बरसी पर बेटी जाह्नवी ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

जाह्नवी ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी भवानाओं को जाहिर किया...

2 min read
Google source verification
janhvi

janhvi

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी मां और अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर भावुक हो गईं और कहा कि उनका दिल हमेशा भारी रहेगा। बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से निधन हो गया था। फिल्म 'चांदनीÓ की अभिनेत्री एक पारिवारिक शादी में शामिल होने दुबई गई थीं। जाह्नवी ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपनी भवानाओं को जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा। लेकिन, मैं सदा मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि इसमें आप रहती हैं।'

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए जाह्नवी की बहन सोनम के आहूजा, फिल्मकार करण जौहर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, भाई मोहित मारवाह सहित कई अन्य ने उनके प्रति समर्थन जताया। कोरियोग्राफर से फिल्मकार बनीं फराह खान ने भी श्रीदेवी को याद करते हुए पोस्ट किया, 'जब मेरे कॅरियर की बस शुरुआत ही हुई थी, वह काफी सर्पोटिव थीं और प्रोत्साहित करती थीं...श्रीदेवी के शो या गाने को कोरियोग्राफ करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने जैसा था...इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि अपने पूरे कॅरियर में मैं कभी किसी अन्य स्टार से इतना प्रभावित नहीं हुई क्योंकि मैंने टॉप से शुरुआत की थी। श्रीदेवी जैसा न कोई था और न कभी होगा।'

श्रीदेवी ने अपने कॅरियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में फिल्म 'तुनैवन' से की थी। उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि के पहले श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियों जाह्नवी और खुशी और देवर अनिल कपूर सहित परिवार के सदस्यों ने उनके लिए 14 फरवरी को चेन्नई में एक पूजा आयोजित की।