श्रीदेवी के वो मशहूर गाने जिन्होंने बनाया उन्हें ‘हवा हवाई’!
•Feb 25, 2018 / 01:30 pm•
Riya Jain
बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो चुका है। कल रात 12 बजे के आसपास उनकी हार्टअटेक के कारण मौत हो गई। उस वक्त उनके परिवार जनों में एक्टर बोनी कपूर और उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर उनके साथ थी। अफसोस की बात यही थी की उस वक्त उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनसे नहीं मिल पाई।बता दें श्रीदेवी ने इस इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में दीं।फिल्म 'हिम्मतवाला', 'सदमा', 'नगीना', 'कर्मा', 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'निगाहें' और 'लाडला' ने उन्हें काफी उंचे मुकाम पर पहुंचा दिया। ये खबर सुनकर फैंस सहित पूरा बॉलीवुड सदमें में है। तो चलिए आज के दिन उनके वो तमाम मशहूर गानों को याद करते हैं जिन्होंने उन्हें मशहूर बनाया।
चांदनी फिल्म का मशहूर गीत- मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं।
मिस्टर इंडिया का फैमस गाना-'काटे नहीं कटते'।
1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी ने गाने 'हवा हवाई'।
1983 में आई एक फिल्म 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी ने 'नैनो में नैना' गाना।
1983 में आई फिल्म 'नागिना' में वे श्रषि कपूर के साथ गाने 'मैं तेरी दुश्मना, दुश्मना तू मेरी'।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी के वो मशहूर गाने जिन्होंने बनाया उन्हें ‘हवा हवाई’!