श्रीदेवी को अंतिम विदाई के लिए लाल रंग की बनारसी साड़ी में दुल्हन की तरह सजाया गया। उन्हें लाल बिंदी और लाल रंग की लिपिस्टिक लगाकर मंगलसूत्र और सिंदूर लगाया गया। सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बताया कि श्रीदेवी लाल साड़ी में उतनी ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्हें इस तरह देख सभी फूट-फूटकर रोने लगे।
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया था। दर्शकों के लिए वीआईपी गेट ही खोला गया था। सुबह से ही क्लब के बाहर फैंस की लंबी कतारें लग गई थी। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लोग रात से ही क्लब के बाहर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के पहुंचने के इंतजार में जुटे हुए थे।
साथ ही कहा जा रहा है कि शवदाहगृह की दूरी करीब 6.5 किमी है। तकरीबन 3.30 बजे श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी।
दुबई में रविवार देर शाम पोस्टमार्टम पूरा हो गया था। यूएई के अधिकारियों ने बताया था कि श्री देवी का परिवार पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद जनरल डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक एविडेंस की तरफ से की गई लेबोरेटरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रीदेवी का शव आज उनके परिवार को सौंप दिया गया। इसके बाद मंगलवार देर रात को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा।
बुधवार सुबह से ही बॉलीवुड सितारे श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभिनेत्री विद्या बालन श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देखकर भावुक हो गईं। खबरों के मुताबिक विद्या जब श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने गई तो खुद पर काबू नहीं रख सकी और बिलख-बिलखकर कर रोने लगी। बाद में सोनम कपूर उन्हें एक ओर ले गई और उन्हें चुप करवाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस रेखा भी श्रीदेवी की दोनों बेटियों को सांत्वना देती नजर आईं। जाह्नवी ने इस दौरान रेखा का हाथ पकड़ा हुआ था।