इस वजह से श्रीदेवी की बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया:
श्रीदेवी जहां फिल्मों में सक्रीय थीं। वहीं उनका समाजिक कार्यों में भी काफी योगदान था। इसी वजह से उन्हें साल 2013 में राष्ट्रपति भवन में ‘पद्मश्री’ अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके चलते उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लपेटा गया। जब इस बात पर सवाल उठाने वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों की बोलती बंद हो गई।
4 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था फिल्मों में काम:
श्रीदेवी को भारतीय फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता था। बता दें कि उन्होंने महज 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी। उनकी फिल्म ‘चादंनी’, ‘तोहफा’, ‘चालबाज’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘सदमा’ को आज भी उनके फैन्स शौक से देखते हैं। वह अपने काम के प्रति काफी समर्पित थीं। उन्होंने अपने अंतिम वक्त तक बॉलीवुड का साथ नहीं छोड़ा था। वहीं उन्हें फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ और ‘मॉम’ में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा गया था।