बॉलीवुड

जाह्नवी के बाद अगले साल श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर करने जा रही बॅालीवुड डेब्यू, जानें पूरी खबर

जाह्नवी कपूर के बाद अब खुशी कपूर बॅालीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं।

Dec 27, 2018 / 04:17 pm

Riya Jain

sridevi daughter khushi kapoor debut in karan johar movie after janhvi

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने इंडस्ट्री में कई नए चेहरों को लांच किया है। अब खबर है कि जाह्नवी कपूर के बाद वह खुशी कपूर को लांच कर सकते हैं।

 

करण जौहर करने जा रहे खुशी को लॅान्च

करण जौहर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी के बेटे मिजान सिनेमा जगत में कदम रख सकते हैं। करण ने कहा, ‘मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी और जहां तक खुशी की बात है तो वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।’

 

sridevi-daughter-khushi-kapoor-debut-in-karan-johar-movie-after-janhvi
लेकिन खबरों के मुताबिक मिजान संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॅालीवुड डेब्यू करेंगे। भंसाली उन्हें पहले ही अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना चुके हैं।

 

sridevi-daughter-khushi-kapoor-debut-in-karan-johar-movie-after-janhvi

जाह्नवी का कॅरियर

बता दें खुशी की बड़ी बहन यानि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस साल फिल्म धड़क से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म इस साल की हिट मूवी साबित हुई। अब जाह्नवी अगली फिल्म पहली करण जौहर की ‘तख्त’ और दूसरी है महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही बॅायोपिक में काम करने जा रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जाह्नवी के बाद अगले साल श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर करने जा रही बॅालीवुड डेब्यू, जानें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.