करण जौहर करने जा रहे खुशी को लॅान्च
करण जौहर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगले साल बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और जावेद जाफरी के बेटे मिजान सिनेमा जगत में कदम रख सकते हैं। करण ने कहा, ‘मिजान शानदार काम करेगा, वह एक पोटेंशियल बिग स्टार है और जबरदस्त डांसर भी और जहां तक खुशी की बात है तो वह बहुत खूबसूरत और प्यारी है।’
जाह्नवी का कॅरियर
बता दें खुशी की बड़ी बहन यानि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस साल फिल्म धड़क से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म इस साल की हिट मूवी साबित हुई। अब जाह्नवी अगली फिल्म पहली करण जौहर की ‘तख्त’ और दूसरी है महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर बन रही बॅायोपिक में काम करने जा रही हैं।