श्रीदेवी-मिथुन की अफेयर स्टोरी:
90 के दौर की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ता रहा था। लेकिन सबसे ज्यादा अगर उनका नाम किसी के साथ जोड़ा गया तो वो थे मिथुन चक्रवर्ती। इन दोनों के अफेयर्स के किस्से भी खूब मशहूर हुए थे। ये दोनों साल 1984 में बनी फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। यहीं से दोनों के बीच प्यार की पहली शुरूआत हुई थी। दोनों सेट के अलावा भी एक दूसरे से मिलते थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार गहराता गया और बात शादी तक पहुंच गई थी।
शादी के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त:
उस जमाने में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि मिथुन-श्रीदेवी से शादी करने के लिए कहने लगे थे। वह श्रीदेवी से हर हाल में शादी करना चाहते थे। श्रीदेवी भी उनसे प्यार करती थीं लेकिन उन्होंने शादी के लिए एक शर्त रखी। वह चाहती थीं कि पहले मिथुन अपनी पत्नी योगिता बाली को तलाक दें इसके बाद ही वह उनसे शादी करेंगी। इसके बाद मिथुन ने योगिता पर तलाक देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से योगिता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हादसे के बाद मिथुन टूट गए। योगिता की इस हरकत के बाद ही मिथुन और श्रीदेवी के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो गई और इस तरह इस लव स्टोरी का एंड हो गया। जिसके बाद श्रीदेवी ने 8 साल बड़े बोनी कपूर से शादी कर ली।
href="https://www.instagram.com/p/Bl7RsnqhbW2/?utm_source=ig_embed" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">#VogueBeautyAwards : किसी परी से कम नहीं लगी #JanhviKapoor