अनुष्का शर्मा पर बोले सौरभ गांगुली (Anushka Sharma Virat Kohli)
सौरभ गांगुली ने RevSportz से बात करते हुए कई मुद्दों पर बात की। सौरभ गांगुली ने भारतीय खिलाड़ियों को दबाव में न रहने की सलाह दी है और खुलकर खेलने का अनुरोध किया। बातचीत में सौरभ गांगुली ने कहा, “मैं राहुल द्रविड़ से कुछ कहना चाहता हूं इसे गलत तरीके से न लें। मैं जब भी रोहित शर्मा की पत्नी को स्टैंड में देखता हूं तो यह पता चलता है कि वह कितने दबाव में हैं। वहीं, विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के चेहरे पर भी हमेशा दबाव दिख रहा होता है।” विराट कोहली ‘टी 20 वर्ल्ड कप 2024’ के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा संग न्यूयॉर्क के रवाना हुए है। इस दौरान सौरभ गांगुली का ये बयान वायरल हो रहा है। सौरभ गांगुली ने आगे कहा, “मैं यही चाहता हूं कि आखिरी वर्ल्ड कप हमारे पास साल 2013 में आया था अब एक बार फिर इंडिया टीम को इतिहास रचना होगा।” बता दें, ‘टी 20 वर्ल्ड कप 2024’ की शुरुआत आज यानी 2 जून से होने वाली है। ऐसे में अनुष्का शर्मा पति विराट को सपोर्ट करने दोनों बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में मौजूद हैं।