इसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कार्थी (Karthi) जैसे कई और सेलेब्स ने पोस्ट किए, जिसको देख कर लोग कंफ्यूजन होने लगे, तो सभी को लगा ये कोई शो है, जिसमें कई स्टार्स और क्रिकेट्स हिस्सा ले रहे होंगे। साथ ही कहा जा रहा था कि इसका ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज होगा, जिसके बाद लोग भी उसका वेट करने लगे, लेकिन इस ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ की पोल क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने एक पोस्ट सो खोल दी और सभी कोप पूरा मामला समझ में आने लगा।
दरअसल, ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ कोई फिल्म, सीरीज या टीवी शो नहीं बल्कि ई- कॉमर्स कंपनी मीशो (MEESHO) के लिए एक प्रमोशन कैंपेन है, जिसका प्रमोश ये सभी सेलेब्स और क्रिकेटर कर रहे हैं। हाल में सौरव गांगुली ने अपने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये कॉपी पोस्ट करें। इसकी शूटिंग में मजा आया। मेरा नया मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द रिलीज होने वाला है। प्लीज ये सुनिश्ति करें कि 1 सितंबर वाले पोस्ट में कहीं भी MEESHO की ब्रांडिंग या हैशटैग का ज़िक्र न हो।’ अपनी गलती का अहसास होते ही सौरव ने अपने इस पोस्ट को फौरन ही डिलीट कर दिया, लेकिन अब इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें
‘वो ‘ब्रह्मास्त्र’ बोल भी नहीं सकता’, डायरेक्टर ने Ayan Mukherjee के लिए कही ये तो Karan Johar के लिए कहा – ‘LGBT का…’
दरअसल, ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ कोई फिल्म, सीरीज या टीवी शो नहीं बल्कि ई- कॉमर्स कंपनी मीशो (MEESHO) के लिए एक प्रमोशन कैंपेन है, जिसका प्रमोश ये सभी सेलेब्स और क्रिकेटर कर रहे हैं। हाल में सौरव गांगुली ने अपने ट्विटर पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये कॉपी पोस्ट करें। इसकी शूटिंग में मजा आया। मेरा नया मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द रिलीज होने वाला है। प्लीज ये सुनिश्ति करें कि 1 सितंबर वाले पोस्ट में कहीं भी MEESHO की ब्रांडिंग या हैशटैग का ज़िक्र न हो।’ अपनी गलती का अहसास होते ही सौरव ने अपने इस पोस्ट को फौरन ही डिलीट कर दिया, लेकिन अब इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
अगर आप अब भी नहीं कि क्रिकेटर ने क्या गलती तो हम आपको बता देते हैं कि बात ऐसी है कि जब भी कोई सेलिब्रिटी किसी ब्रांड का सोशल मीडिया पर प्रमोशन करता है तो उसके पास उसके लिए पूरा कंटेंट जाता है कि उसको क्या लिखना और कैसे लिखना है? जिसको उनको अपने सोशल मीडिया पर कॉपी पेस्ट करना होता है, लेकिन सौरव ने वो पूरा का पूरा कंटेंट ही कॉफी करके अपने पोस्ट पर शेयर कर दिया था। इसलिए ही कहा जाता है कि ऐसे काम के दौरान अपने कान और दिमाग खुले रखने चाहिए। खैर, सौरव की इस गलती की वजह से लोगों की बड़े कंफ्यूजन दूर हो गई।
यह भी पढ़ें