scriptसूरमा: सुस्त ओपनिंग, दूसरे दिन से पकड़ी रफ्तार, अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपए | Soorma movie Box Office collection | Patrika News
बॉलीवुड

सूरमा: सुस्त ओपनिंग, दूसरे दिन से पकड़ी रफ्तार, अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपए

फिल्म ने शनिवार को कलेक्शन के मामले में 57.81 प्रतिशत की ग्रोथ की।

Jul 17, 2018 / 01:37 pm

Mahendra Yadav

soorma

soorma

इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक की बाढ़ सी आई हुई है। ये बायोपिक फिल्में बॉक्स आॅफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही हैं। पिछले दिनों संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म अभी भी बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तीसरे वीकेंड तक फिल्म ‘संजू’ने करीब 316 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

सूरमा की शुरुआत धीमी रही:
वहीं अगर दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘सूरमा’की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग ठीक नहीं रही। पहले दिन इस फिल्म की शुरुआत धीमी रही। हालांकि शनिवार को इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को कलेक्शन के मामले में 57.81 प्रतिशत की ग्रोथ की। इसके साथ ही फिल्म ने 2 दिन में कुल 8.25 करोड़ की कमाई की है।

अब तक कमाए इतने करोड़ रुपए:
सूरमा ने शुक्रवार को 3.20 के साथ धीमी ओपनिंग की थी लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और 5.05 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने बढ़त मेंटेन रखी और संडे को 5.60 करोड़ की कमाई की। तीनों दिनों की कुल कमाई मिलाकर फिल्म ने पहने वीकएंड में 13.85 cr.करोड़ की कमाई की है।
सूरमा: सुस्त ओपनिंग, दूसरे दिन से पकड़ी रफ्तार, अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपए

32 करोड़ है फिल्म का बजट:
फिल्म के बजट की बात करें तो यह लगभग 32 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक फिल्म को भारत में लगभग 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ‘U’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई है। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं।

#soorma

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक:

फिल्म ‘सूरमा’ हॉकी प्लेयर संदीप सिंह केे जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी 1994 के शाहाबाद से शुरू हाती है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया है। वहीं तापसी पन्नू ने संदीप की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है। अंगद बेदी ने संदीप के बड़े भाई के रूप में बढ़िया काम किया है। वहीं विजय राज ने कोच की भूमिका बखूबी निभाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सूरमा: सुस्त ओपनिंग, दूसरे दिन से पकड़ी रफ्तार, अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो