बॉलीवुड

Sooraj Pancholi पर लग रहे आरोपों पर मां जरीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो एक-दूसरे को भाई बोलते थे

जरीना वहाब ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide) में उनके बेटे सूरज का नाम घसीटने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सूरज और सुशांत जब भी मिलते थे तो एक-दूसरे को भाई बुलाते थे।

Jul 06, 2020 / 03:23 pm

Sunita Adhikari

Sooraj Pancholi Mother On Sushant Singh Rajput Case

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के कुछ लोग ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार कुछ एक्टर्स को ठहरा रहे हैं। इस कड़ी में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का नाम भी घसीटता जा रहा है। जिसपर उन्होंने अपनी सफाई दे दी है कि इस केस से उनका कोई लेना देना नहीं है। अब सूरज पंचोली की मां ज़रीना वहाब (Zarina Wahab) ने इस मामले पर अपनी बात कही है।
जरीना वहाब ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide) में उनके बेटे सूरज का नाम घसीटने को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सूरज और सुशांत जब भी मिलते थे तो एक-दूसरे को भाई बुलाते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में ज़रीना ने कहा, ‘लोग बेवजह ही सूरज का नाम इसमें घसीट रहे हैं। उन्हें एक ऐसे असहाय व्यक्ति की जरूरत है, जिस पर वह इल्जाम लगा सकें। सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मेरे बेटा का कोई लेना देना नहीं है। लोग सिर्फ कहानियां बना रहे हैं। सूरज और सुशांत ऐसे खास दोस्त नहीं थे, लेकिन वे एक-दूसरे को जानते थे और वे जब भी मिलते थे एक-दूसरे से अच्छे से बात करते थे। वे एक दूसरे को ‘भाई’ बोलते थे।’
जरीना ने आगे कहा कि ‘किसी असहाय की स्थिति का लाभ उठाना सही नहीं है। लोगों के पास बहुत खाली समय है ऐसी बातें करने के लिए। कंप्यूटर के पीछे बैठना और लोगों के बारे में बात करना आसान है। वे यह नहीं सोचते कि ये चीजें किसी व्यक्ति पर क्या असर करेंगी। सूरज पहले से ही अपने जीवन में बहुत चीजों से गुजर चुके हैं। आपको बता दें कि सूरज पंचोली का नाम उनकी पूर्व प्रेमिका जिया खान (Zia Khan Suicide Case) के सुसाइड में भी आ चुका है। 2013 में जिया खान ने सुसाइड कर लिया था और सूरज पंचोली भी इस मामले में 6 साल से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं।
वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो उन्होंने 14 जून की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे, इसकी जांच में बांद्रा पुलिस जुटी है। इस सिलसिले में अबतक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वहीं, आज निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी जांच के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sooraj Pancholi पर लग रहे आरोपों पर मां जरीना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो एक-दूसरे को भाई बोलते थे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.