ट्विटर पर कंगना रनौत के फैन पेज पर इस वायरल फोटो को शेयर किया गया है जिसमें सूरज पंचोली अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि ये किसी पार्टी की है। सूरज पंचोली के साथ इस फोटो में सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी हैं। वायरल फोटो में मौजूद दूसरी लड़की को दिशा सालियान बताया (Social media users claimed girl with Sooraj Pancholi in photo is disha Salian) जा रहा है। हालांकि तस्वीर की ब्राइटनेस के कारण चेहरा साफतौर पर दिखाई नहीं दे रहा है। सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है।
सूरज पंचोली की इस वायरल फोटो पर कई यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि तस्वीर में मौजूद लड़की दिशा सालियान ही हैं। तो कुछ का ये भी कहना है कि ये फोटो एडिट की गई है। अब अगर वाकई में इस फोटो में दिशा सालियान हैं तो सूरज के उस स्टेटमेंट पर सवाल उठता है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिशा सालियान से कभी भी नहीं मिले। मीडिया में ऐसी खबरें भी आती रही हैं कि दिशा सालियान और सूरज पंचोली रिलेशनशिप (Sooraj Pancholi Disha Salian relationship) में थे। लेकिन दिशा को रिश्ते में धोखा मिला था।