बता दें मूवी को लेकर पब्लिक रिव्यू से लेकर एक्सपर्ट रिव्यू भी काफी अच्छे आएं। फिल्म में कार्तिक आर्यन की अदाकारी सबके दिल को छू गई। कलेक्शन में तो फिल्म पहले से ही कमाल कर रही है।
वहीं कहानी की बात करें तो ये दो बचपन के दोस्तों पर आधारित है। दोस्ती भी ऐसी की दो जिस्म और एक जान। मूवी में सोनू (कार्तिक आर्यन) को थोड़ा सा स्मार्ट दिखाया गया है तो वहीं टीटू (सनी सिंह) को थोड़ा सा बेवकूफ। अक्सर सोनू, टीटू की तमाम गलतियों को सही करता है लेकन टीटू है कि हर बार नई मुसीबत को न्यौता देता रहता है। इस बार वो मुसीबत नई गर्लफ्रेंड के रुप में ले आता है जिसका नाम है ‘स्वीटी’ यानि की नुसरत। स्वीटी वैसे तो अपने आप को बड़ी भोली-भाली दिखाती है लेकिन सोनू को स्वीटी पर शक हो जाता है। उसे बार-बार महसूस होता है कि कुछ तो गड़बड़ जरुर है और फिर वहीं से शुरु हो जाता है ब्रोमांस VS रोमांस की कहानी।
फिल्म के स्क्रिप्ट से लेकर डायलॉग और एक्टिंग तीनों ही बेमिसाल है। ‘टर्न और ट्विस्ट’ लगातार आते रहते हैं। बता दें कि फिल्म के संगीत को भी काफी पंसद किया जा रहा है। हंसराज हंस के गाने ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ को रिक्रिएट किया गया है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।