बॉलीवुड

बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से इस मिस इंडिया का करियर हो गया था बर्बाद, खुद बयां किया था दर्द

रेखा (Rekha) फिल्म ‘खून भरी मांग’ (Khoon Bhari Maang) आप सभी ने जरूर देखी होगी. उस फिल्म रेखा के अलावा एक और एक्ट्रेस थी, जिनका नाम सोनू वालिया (Sonu Walia) था. इस फिल्म में उनका एक गाना ‘मैं तेरी हू जानम’ है, जिसमें उनके बोल्ड अदाओं के फैंस दीवाने हुआ करते थे.

Mar 24, 2022 / 05:17 pm

Vandana Saini

बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से इस मिस इंडिया का करियर हो गया था बर्बाद

एक्ट्रेस रेखा (Rekha) फिल्म ‘खून भरी मांग’ (Khoon Bhari Maang) से फिल्मी दुनिया में अपने सफर की शुरूआत करने वाली खूबसूरत सोनू वालिया (Sonu Walia) ने 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. ये सोनू की पहली फिल्म थी और हिट रही. भले ही इस फिल्म में उनका किरदार पति-पत्नी के बीच आने वाली एक लड़की का था, लेकिन इस फिल्म से उनको अपनी पहचान मिली थी. इस फिल्म में उनका एक गाना ‘मैं तेरी हू जानम’ आज भी काफी फेमस है. आज भी इस गाने को काफी सुना जाता है.
इस गाने में सोनू वालिया का बोल्ड अंदाज और डांस देखने को मिला था, जिसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया. इसी फिल्म से उनके आगे का सफर तय होने वाले बॉलीवुड के दरवाजे भी खुल गए थे. उस दौर की सोनू की गिनती ग्लैमरस एक्ट्रेस में की जाती थी. साल 1988 में उनकी फिल्म ‘आकर्षण’ रिलीज हुई, जिसमें उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खिया बटोरी थीं. पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग का मन बना लिया था. इसके बाद उन्हें में बहुत ही जल्द सफलता मिलनी शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें

Amir Khan ने The Kashmir Files की तारीफ की, तो इस न्यूज एंकर ने कहा – ‘ये है हिंदूओं के जागने का परिणाम’

मॉडलिंग में अपना सिक्का जमाने के बाद सोनू ने मिस इंडिया कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया और 1985 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया, लेकिन अपनी फिल्म ‘आकर्षण’ के बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया और बाद में वो बॉलीवुड से गायब हो गईं. एक लंबे असरे बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके इंडस्ट्री छोडने की असल वजह क्या थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘बॉलीवुड के तीनों खान (Salman Khan, Shah Rukh Khan, Amir Khan) की वजह से उन्हें काम नहीं मिलता’. सोनू ने बताया कि ‘उनकी हाइट बहुत ज्यादा थी और तीनों खान की हाइट कम. ऐसे में उनका ये भी मानना था कि लंबी लड़कियों को इस जमाने में फिल्में नहीं मिला करती थी’. बता दें कि बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद उन्होंने होटल के मालिक सूर्य प्रकाश से शादी कर ली. सोनू इन दिनों मुंबई में रहती हैं और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है.
यह भी पढे़ं: ‘द बैंडिट क्वीन’ से लेकर ‘गुजरात दंगे’ पर बनी फिल्म तक, विवादित होने के चलते इन फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं होने दिया रिलीज

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के तीनों खान की वजह से इस मिस इंडिया का करियर हो गया था बर्बाद, खुद बयां किया था दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.