सोनू ने बेरोजगार लोगों को काफी रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। सोनू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Sonu Sood Twitter) के जरिए लगातार लोगों की मदद करने में जुटे रहते हैं। अब एक्टर ने नई रणनीति बनाई है। उन्होंने कोरोना के चलते हुए बेरोजगार लोगों के लिए ई-रिक्शा देने का प्लान बनाया है। ये सोनू एक नए कॉन्सेप्ट खुद कमाओ घर चलाओ के जरिए करने वाले हैं। सोनू ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा- कल के सुंदर भविष्य के लिए आज एक छोटा सा कदम। ऐसे लोगों को ई-रिक्शा दिए जाएंगे जो इसके माध्यम से अपना छोटा बिजनेस कर सकें। आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक छोटी सी मदद।
सोनू पहले भी जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों के लिए नई योजनाएं ला चुके हैं ताकि उन्हें अपनी काबिलियत अनुसार नौकरी मिल सके। अब सोनू ई-रिक्शा देकर बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। याद हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद आत्मनिर्भर बनने की बात की थी। जिसके बाद सोनू का ये कदम बेहद सराहनीय है। इससे लोगों को ना सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि वो आत्मनिर्भर भी बन जाएंगे। सोनू की इस नई योजना पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।