अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की। अभिनेता ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा है। इसके बाद भी उनकी मदद का सिलसिला जारी है। अब वह प्रवासियों के लिए नौकरी (1 lakh job to migrant workers) का इंतजाम करने जा रहे हैं।
•Aug 08, 2020 / 12:19 pm•
Shaitan Prajapat
sonu sood
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद की। अभिनेता ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा है। इसके बाद भी उनकी मदद का सिलसिला जारी है। अब वह प्रवासियों के लिए नौकरी (1 lakh job to migrant workers) का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की APEC के साथ साझेदारी। pravsirojgar.com के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैम्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद, जय हिंद।’
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सोनू सूद ने निभाया वादा, एक लाख प्रवासियों मजदूरों दी नौकरी, दो लाख को और देंगे