अभिनेता सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि पर कहा, “मैं इस सम्मान के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूं, सभी का शुक्रिया। पंजाब में जन्म लेना मेरे लिए इमोशनली यह बहुत मायने रखता है। मुझे खुशी है कि मेरा राज्य मुझ पर गर्व महसूस करता है। आगे अच्छा कार्य करने के लिए मैं प्रेरित हुआ हूं।”
आपको बता दें कि सोनू सुुद ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने गृह राज्य भिजवाया है। साथ ही उन्होंने लोगों को रोजगार देने से लेकर हर संभव मदद करने का काम किया है। जिसके चलते वह काफी लोकप्रिय हुए और जरूरतमंद लोग उन्हें अपना मसीहा मानने लगे हैं।