तुरंत मदद का बढ़ाया हाथ
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीटर पर सोनू को मदद के लिए अपील की थी। इस ट्वीट में कहा गया था कि एक व्यक्ति है जिसके बेटे को हार्ट सर्जरी के लिए कहा गया है। इस ट्वीट के जवाब में सोनू ने लिखा,’कल आपके बेटे को मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जाएगा। इस सप्ताह उसकी सर्जरी हो जाएगी।’
आरोप-ऐसे काम करती है पीआर टीम
सोनू के इस तरह तुरंत मदद की बात करने पर एक अन्य ट्वीटर यूजर ने सवाल खड़ा कर दिया। उसने अपने ट्वीट में लिखा,’नया ट्वीटर अकाउंट, केवल 2-3 फॉलोअर्स, एक ट्वीट, सोनू को कभी टैग नहीं किया, कोई जगह का नाम नहीं, कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल एड्रेस भी नहीं। लेकिन किसी तरह सोनू सूद ने इस ट्वीट को ढूंढ लिया और मदद कर दी। अधिकतर वे ट्वीटर अकाउंट्स जिनकी मदद की गई, उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। ऐसे ही काम करती हैं पीआर टीम।’
‘नियत की बात है, आप नहीं समझोगे’
जितनी जल्दी सोनू ने सर्जरी के लिए उस व्यक्ति की मदद का इंतजाम किया, उतनी ही जल्दी आरोप लगाने वाले यूजर को भी जवाब दिया। सोनू ने भर्ती करवाए गए बच्चे के अस्पताल के कागज का प्रूफ अटैच करते हुए लिखा,’यह सबसे बढ़िया बात है, भाई। मैं जरूरतमंदों को ढूंढ़ लेता हूं और किसी तरह वे मुझे। यह नियत की बात है,लेकिन आप नहीं समझोगे। मरीज कल एसआरसीसी अस्पताल में होगा, कृपया अपनी तरफ से कुछ करें। उसके लिए कुछ फल भेंजे। कोई जिसके पास केवल 2-3 फॉलोअर्स हैं, वह ज्यादा फॉलोअर्स वाले आदमी से कुछ प्यार पाकर खुश होगा।’