बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने अपनी मां को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम ( Sonu Sood Instagram ) पर मां के साथ अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में मां के प्रति प्यार जताया है। उनका मैसेज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
•Jul 22, 2020 / 12:13 am•
पवन राणा
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने अपनी मां को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम ( Sonu Sood Instagram ) पर मां के साथ अपने बचपन की फोटोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में मां के प्रति प्यार जताया है। उनका मैसेज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
सोनू ने अपने मैसेज में लिखा,' जन्मदिन मुबारक हो मां... आप मुझे हमेशा उसी तरह गाइड करती रहना जैसा पूरी लाइफ करती रहीं। मन करता है कि मैं आपको एक गले लगा सकता और बता सकता कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप भी जहां होंगी मुझे मिस करती होंगी। जीवन हमेशा एक जैसा नहीें रहेगा लेकिन आप हमेशा तब तक गाइड करती रहना जब मैं आपसे फिर नहीं मिल लेता।'
गौरतलब है कि सोनू ने हाल ही लॉकडाउन के दौरान पुलिस, चिकित्सक, प्रवासियों की खूब मदद की है। इसके चलते उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Sonu Sood की मां की बर्थ एनिवर्सरी, कहा- मुझे आप तब तक गाइड करती रहना जब तक कि…