बॉलीवुड

‘सिंबा’ के विलेन सोनू सूद फंसे इस बड़े विवाद में, घर पर चलाते पकड़े गए…!

सिंबा के विलेन सोनू सूद फंसे नए विवाद में, घर में गैरकानूनी ढंग से हो रहा था ये काम…

Jan 28, 2019 / 03:00 pm

भूप सिंह

sonu sood

अभिनेता रणवीर और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘सिंबा’ में अभिनेता सोनू सूद ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया है। लेकिन खबर है कि इन दिनों वह अपने एक पर्सनल विवाद के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। सामने आई खबरों के मुताबिक, सोनू सूद अपने घर पर गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे जिसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया है।

 

यह है मामला
ताजा खबरों के मुताबिक, सोनू सूद जुहू इलाके स्थित अपने घर में गैरकानूनी तरीके से होटल चलाते हैं। उन्होंने अपने इस घर को होटल में तब्दील कर दिया है। इस मामले में मुंबई महानगर पालिका ने सोनू सूद को नोटिस भेजकर फटकार लगाई है। नोटिस में कहा गया है कि उन्होंने बिना अनुमति ये निर्माण किया है।

 

sonu sood in trouble a notice sent by bmc for converting a house in hotel

सोनू सूद ने दी सफाई
इस मामले पर बातचीत करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि जिस जगह होटल चल रहा है उसका पेपर वर्क किया जा रहा है। इसमें कुछ देरी हो रही है। उन्होंने कोई गैरकानूनी काम या कोई गलती नहीं की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सिंबा’ के विलेन सोनू सूद फंसे इस बड़े विवाद में, घर पर चलाते पकड़े गए…!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.