राव इंद्रजीत सिंह ने आगे बताया कि ‘बॉलीवुड और टॉलीवुड गानों का सबसे बड़ा प्रशंसक आधार है और इसलिए हम जल्द ही इन संगीत बाजारों में भी प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं’। उनकी इस बात को सुनने के बाद एक्टर के सभी फैंस अब उनके गाने के जल्द से जल्द रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, सोनू सूद इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं।
Raju Srivastava के लिए Amitabh Bachchan ने भेजा था ये वॉइस नोट
बता दें कि साल 2020 में लॉन्च के बाद से ‘जेम ट्यून्स’ ने केवल दो सालों में संगीत प्रेमियों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। अब इसके पास 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 20,000 से ज्यादा गानों का कलेक्शन हैं। वहीं अगर सोनू सूद के बारे में बात करें, तो वो आए दिन किसी न किसी की मदद करके सुर्खियों में बने रहते हैं। साथ ही वो ट्विटर के जरिए अपने फैंस के ट्वीट्स का बेहद की कॉमेडी भरे अंदाज में जवाब भी देते रहते हैं।
हाल में एक्टर बिहार पहुंचे जहां उनका बेहद ही भव स्वागत हुआ। उनके फैंस एक्टर के लिए लिट्टी-चोखा (Litti Chokha) लेकर पहुंचे थे। इतना ही नहीं सोनू सूद बिहार में अपने स्वागत को लेकर खासे खुश नजर आए, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वो सभी का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं। साथ ही सोनू ने वीडियो के साथ लिखा ‘बिहार ने स्वागत लिट्टी चोखा से किया। आभार’।