सरकार से नहीं मिली मदद दरअसल, कोनिका लायक ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी। कोनिका ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ’11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप-2020 में मैंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है। मगर झारखंड सरकार से कोई मदद नहीं मिली है अभी तक। कृपया एक राइफल की मदद कर दीजिए।’ इसके साथ कोनिका ने सोनू को टैग भी किया।
यह भी पढ़ें
नेपाली युवक ने सर्जरी के लिए मांगी मदद, सोनू सूद बोले- हिंदुस्तान से अपने देश बिना लाठी के दौड़ते हुए जाओगे
देश को मेडल देना कोनिका के इस ट्वीट का जवाब सोनू सूद ने अपने ही अंदाज में दिया। साथ ही, उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया। सोनू ने कोनिका को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं आपको राइफल दूंगा। आप देश को मेडल दे देना। आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी।’ एक्टर के इस ट्वीट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। राइफल के कारण नहीं हुआ सिलेक्शन बता दें कि धनबाद की कोनिका लायक बेहतरीन शूटिंग खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। लेकिन कोनिका का सपना है कि वह ओलंपिक गेम्स में खेल कर पूरे देश का नाम रोशन करें। हालांकि कुछ प्वाइंट्स के कारण उनका सिलेक्शन इंडियन टीम में नहीं हो पाया। इसके पीछे बड़ा कारण राइफल न होना भी था। कनिका की मदद के लिए लोग भी आगे आए और 1 लाख 66 हजार रुपए की मदद की। लेकिन बाकी पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सोनू सूद ने उनकी सारी परेशानियों को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें