बॉलीवुड

लॉकडाउन के बीच पति से परेशान हुई महिला ने सोनू सूद से मांगी मदद, अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब

घर में पति संग रहकर परेशान हुई महिला ने सोनू सूद से मांगी मदद, अभिनेता दिया ऐसा करारा जवाब, बोलती हो गई बंद…
 

Jun 02, 2020 / 04:30 pm

भूप सिंह

sonu sood

अपने कॅरियर की शुरुआत में मुंबई आकर दर-दर भटकने वाले सोनू सूद ( Sonu Sood ) आज गरीबों के मसीहा बने हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच वे लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए जुटे हुए हैं। वे लोगों को हर तरीके से घर भेज रहे हैं बसों और एयरलिफ्ट कराके।

https://twitter.com/SonuSood/status/1267046159337414656?ref_src=twsrc%5Etfw

लोग सोनू सूद से घर भेजने के लिए अजीबोगरीब गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही एक महिला ने उन्हे ट्वीट करते लिखा, ‘सोनू सूद! मैं जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन 4 तक अपने पति के साथ रह रही हूं। या तो उन्हें या फिर मुझे मेरी मां के घर पहुंचा दीजिए प्लीज। मैं अब उनके साथ और ज्यादा दिन नहीं रह सकती।

sonu sood in trouble a notice sent by bmc for converting a house in hotel

सोनू सूद ने महिला की परेशानी का बड़ा मजेदार हल निकाला और फनी जवाब दिया। उन्होंने महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे पास आपके लिए इससे बेहतर प्लान है। क्यों ना आप दोनों को गोवा भेज देता हूं। क्या कहती हैं!

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने उनसे ऐसी फनी फरमाइश की हो। इससे पहले एक महिला ने ट्विटर पर सोनू सूद से कहा था। सोनू क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं। मैं पिछले ढाई महीने से पार्लर नहीं गई हूं। प्लीज मेरी हेल्प कीजिए। मुझे सैलून पहुंचा दीजिए। सोनू ने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘सैलून जाकर क्या करोगे, सैलून वालों को तो मैं गांव छोड़ आया हूं। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन के बीच पति से परेशान हुई महिला ने सोनू सूद से मांगी मदद, अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.