टीजर की जबरदस्त शुरुआत
‘फतेह’ के टीजर की शुरुआत जमीन पर बिखरे कारतूस और एक शॉटगन के साथ होती है। इसके बाद सोनू सूद अपने डरावने और दमदार अवतार में नजर आते हैं। बैकग्राउंड में गूंजती आवाज, “एक को मारा तो मुजरिम, 1000 को मारा तो राजा,” माहौल को और भी रहस्यमयी बना देती है। सोनू का खून से लथपथ बॉडी को घसीटना और बर्बरता से दुश्मनों का सफाया करना, टीजर को एक्शन के चरम पर ले जाता है।
सोनू सूद का खतरनाक अंदाज
9 दिसंबर को जारी इस टीजर में सोनू सूद का लुक और स्टाइल दर्शकों के होश उड़ा रहा है। उनका यह अवतार रणबीर कपूर की हालिया ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ की याद दिलाता है। ‘फतेह’ में वॉयलेंस और खून-खराबे के सीन इसे कमजोर दिल वालों के लिए थोड़ी मुश्किल बना सकते हैं।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज के साथ दमदार जोड़ी
फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जैकलीन और सोनू की जोड़ी इस एक्शन थ्रिलर को और भी खास बना रही है। खास बात यह है कि सोनू सूद ने न केवल फिल्म में शानदार अभिनय किया है, बल्कि इसका निर्देशन भी खुद किया है।
10 जनवरी को रिलीज होगी ‘फतेह’
‘फतेह’ 10 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म का यह एक्शन-पैक्ड अंदाज इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए मजबूर कर देगा। सोनू सूद के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें
Allu Arjun की ‘Pushpa 2’ का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल, Rashmika Mandanna की नई फिल्म का धांसू टीजर रिलीज
फतेह से हाई एक्सपेक्टेशन्स
फिल्म का टीजर साफ इशारा करता है कि ‘फतेह’ एक्शन फिल्मों के प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होने वाली है। क्या यह फिल्म भी 2024 की सबसे बड़ी एक्शन हिट बनेगी? इसका जवाब तो 10 जनवरी को ही मिलेगा।